बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर में 11 जनवरी को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बिलासपुर । सहायक अधिशाषी अभियंता रविंदर चैधरी ने बताया कि उपमण्डल न. 1 के अंतर्गत आने वाले 33 के.वी. लाइन पर गार्डिंग का कार्य के कारण 11 के.वी. 6 पोल बैरी से पंचवटी होटल के छटोल जट्टा, घागस, भराथू, नोग, बिनोला, सुंगल सिहडा, कंडेला, मलाह घाट, कुहाग व आसपास के क्षेत्रों में 11 जनवरी को 10 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त केबल डालने व पेड़ों की कांट-छांट के कारण कोसरियां, दबडा मोहल्ला, गुरुद्वारा चैक, गांधी मार्केट, मेन मार्केट, काॅलेज चैक तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 11 जनवरी को 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।