Breaking News : हिमाचल प्रदेश में चुनाव का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को परिणाम
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बज चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। हिमाचल में एक ही चरण में चुनाव होंगे। नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी और नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार इस बार के चुनाव में 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है।
ये हैं हिमाचल चुनाव की अहम तारीखें
ये हिमाचल चुनाव की अहम तारीख
आधिकारिक नोटिफिकेशन की तारीख- 17 अक्तूबर
नामांकन-25 अक्तूबर
नामांकन की जांच-27 अक्तूबर
नामांकन वापसी-29 अक्तूबर
चुनाव की तारीख-12 नवंबर
मतगणना-आठ दिसंबर
—
नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर रहा बड़ा ऐलान, देखिये