हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ खंड घुमारवीं की चुनाव बैठक रावमापा घुमारवीं में सम्पन
बिलासपुर (विनोद चड्ढा)। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ खंड घुमारवीं की चुनाव बैठक पर्यवेक्षक श्री सुरेश ठाकुर प्रधानाचार्य रा व मा पा घंडीर की उपस्थिति में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में संपन्न हुई। इसमें मुख्य अध्यापक प्रवीण चंदेल चुनाव अधिकारी एवं प्रवक्ता अजय कुमार सह चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।
खंड घुमारवीं-1 और घुमारवीं -2 प्रधान ,सचिव एवम कोषाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें खंड घुमारवीं-1 में अमी चंद को खंड प्रधान, उमेश कुमार को खंड महासचिव एवं केशव भारद्वाज को खंड कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। खंड घुमारवीं-2 में सुनील कुमार को खंड प्रधान के रूप में चुना तथा उन्हें बाकी कार्यकारिणी के गठन के लिए प्राधिकृत किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विज्ञान अध्यापकों की प्रायोगिक भत्ते सहित अन्य विभिन्न समस्याओं को उचित स्तर पर उठाकर हल करवाने का प्रण लिया। समस्त कार्यकारिणी ने वर्तमान सरकार का कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही यह माँग भी की कि तगत से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के लिए नाम भेजने की तिथि बढा दी जाए जिससे कोई भी पात्र अध्यापक पदोन्नति से वंचित न रहे। विज्ञान अध्यापक संघ ने सरकार से मांग की है बी आर सी की अप्पर प्राइमरी की नियुक्ति पुराने नियमों के तहत ही की जाए ।केवल टीजीटी वर्ग ही इसके लिए पात्र है तथा उन्हें प्रारंभिक एवम माध्यमिक दोनों तरह की परिस्थिति में कार्य करने का अनुभव होता है।अतः इसके नियमों के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए।
उपस्थित सभी विज्ञान अध्यापकों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस बैठक में प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार जिला प्रधान अशोक मिश्रा, जिला महासचिव संजीव बंसल, उपप्रधान दिनेश कुमार, राजेश ठाकुर, सुरेश कुमार, केशव भारद्वाज, प्रवीण कुमार, रजनीकांत ,प्रदीप, राजीव कुमार ,राम रतन,विशाल, अशोक,विनोद एवम यश पाल आदि विज्ञान अध्यापक उपस्थित रहे।