उत्तराखंडदेश-दुनियादेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी
देहरादून में हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

देहरादून। देहरादून में रायपुर क्षेत्र में हाथी के हमले में 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत है। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बांसवाड़ा के जंगल में एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया है। इस पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और वहां 73 वर्षीय बुजुर्ग घायल मिला।
घायल की पहचान मदन सिंह (73 वर्ष) पुत्र लूंगी सिंह निवासी बांश कॉलोनी बालावाला थाना रायपुर देहरादून के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वह आज सुबह जंगल की तरफ जा रखे थे। जहां पर हाथी ने उन पर हमला कर चोटिल कर दिया। घायल बुजुर्ग को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।