दुखद : दो परिवारों के झगड़े में बुजुर्ग की मौत

मंडी। परिवार के झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले में दो परिवार आपस में झगड़ रहे थे। आमने-सामने से जमकर बहसबाजी हो रही थी। वहीं एक परिवार दूसरे परिवार के झगड़े का वीडियो बना रहा था। तभी वहां मौजूद बुजुर्ग को चक्कर आता है और उनकी मौत हो जाती है। यह सारा वाकया मोबाइल में कैद हो जाता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये घटना मंडी शहर के खलियार वार्ड की है। जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम बीते कल यानी 26 फरवरी की शाम को घटा है। बताया जा रहा है कि खलियार में रहने वाले इन दो परिवारों के बीच काफी पुराना विवाद चल रहा है। अकसर इनके बीच इस प्रकार का झगड़ा और कहासुनी होती रहती है। पिछले कल भी ऐसा ही हुआ। दोनों तरफ से जमकर जुबानी तीर चल रहे थे। तभी वहां पर मौजूद बुजुर्ग को चक्कर आ गया और वह नीचे गिर गया। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।