
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बुजुर्ग ने दादा-पोती के रिश्ते को तार तार कर दिया। मामला जिला शिमला के तहत चिडग़ांव क्षेत्र का है, यहाँ बुजुर्ग ने एक 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म जैसे घिघौना अपराध को अंजाम दिया है। वही , पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
बता दें कि आरोपी पीड़िता का रिश्ते में दादा लगता है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने किशोरी को घर पर किसी काम के बहाने बुलाया और दुष्कर्म किया। वही , नाबालिग ने जब अपनी मां से यह बात कही तो उसने तुरंत मामला पुलिस में दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।