देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा की बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा

बिलासपुर। 29 अप्रैल को देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा की बैठक नमहोल के बाग खुर्द में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सलाहकार भूप सिंह कटवाल ने की ।
बैठक में 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सवर्ण महासम्मेलन के विषय पर संक्षिप्त में चर्चा की गई। 100000 के लक्ष्य वाले महासमेलन में नमहोल मंडल से लगभग 100 लोग सवर्ण महासम्मेलन में जाएंगे।
इस अवसर पर विजय ठाकुर, मनीष शर्मा, रिशव ठाकुर , कश्मीर ठाकुर, बृजलाल, मनजीत, संजीव कुमार, प्रेमलाल, रविकांत, कमलजीत, विवेक, विक्की सुभाष देवराज और अन्य मौजूद रहे ।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सवर्ण महासम्मेलन में सवर्ण आयोग, शिमला रिज पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति और जयंती के अवसर पर अवकाश जैसे मुद्दों के साथ युवाओं के रोजगार और महंगाई को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
चमन कटवाल ने बताया को यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा । इसमें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान और हिमाचल के सामान्य वर्ग के मुद्दे उठाने वाले नेताओं को विशेष अतिथि के रुप में बुलाया जाएगा, जिनमें ओकेंद्र राणा सर्वेश पांडे कुलदीप तोमर यू एस राणा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करने वाले कई समाजसेवी, खिलाड़ी और कलाकारों को बुलाया जाएगा ।