शिक्षा मन्त्री ने बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लरांकेलो में सड़क का उद्घाटन किया

कुल्लू । वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों जैसी विकास के कार्यों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। ये बातें भाषा, कला-संस्कृति एवं शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने ने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहीं। शिक्षा मन्त्री ने आज ग्राम पंचायत जिंदोड़ के बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है तथा बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से वाशिंग, बांदरोल, पलाहच, बैंची सहित आसपास के कई पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां आज से ही डॉक्टर की तैनाती भी की गई है।
मन्त्री ने लरांकेलो में 35.22 लाख की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस इस सड़क का निर्माण एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इण्डिया के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किया गया है, जो अभी छेटी से शमशेर के घर तक निर्मित हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी दांगा, शाड़ तक के कई लोगों को इस सड़क का लाभ होगा। भविष्य में इस सड़क को आगे के गांव की सम्पर्क सड़क के साथ मिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू में कई नए स्कूलों को स्तरोन्नत किया गया है तथा कई नए स्कूल खोले गए हैं।
ठाकुर ने जानकारी दी कि जगतसुख में संस्कृत महाविद्यालय खोलने के लिए 3 हेक्टेयर भूमि का चयन करने के साथ ही प्रारम्भिक आवश्यक स्टाफ़ की भी नियुक्ति कर दी गई है, शीघ्र ही यहां नई शिक्षा नीति के अंर्तगत विभिन्न अन्तरनुशासनात्मक विषयों में पढ़ाई शुरू होगी जिसका लाभ कुल्लू सहित लाहौल- स्पीति के लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि नग्गर में एक राष्ट्रीय स्तर का हॉटल प्रबन्ध संस्थान का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा जो कि 40 बीघा भूमि पर बनकर तैयार होगा। इससे यहां के युवाओं को उच्च स्तर का होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण मिलेगा। तथा पर्यटन को चलाने के लिए वैश्विक स्तर के स्थानीय युवा उद्यमी भी तैयार किये जा सकेगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 60 साल से ऊपर की सभी महिलाओं, व पुरुषों को पेन्शन के लिए प्रावधान किया है। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वाहन किया और बताया कि महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना,के अंतर्गत मुफ़्त गैस कनेक्शन तथा सरकारी बस में आधा किराया का सीधा लाभ दिया है। सरकार हिमकेयर योजना में पांच लाख तक मुफ़्त इलाज की सुविधा देती है। उन्होंने कहा कि हरीपुर कॉलेज में भी इस बार से एम कॉम, बीए टूरिज़्म के विषय आरम्भ किये गए हैं।
उन्होंने जिंदोड़ में कब्बड्डी के मैट देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर,महिला आयोग सदस्या मंजरी नेगी,मंडलाध्यक्ष ,एस टी मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, प्रधान जिंदोड़ हीरा लाल, सीएमओ सुशील चंद्र शर्मा, बीएमओ रणजीत, बीडीसी उपाध्यक्ष अनीता ठाकुर, प्रधान लरांकेलो कौशल्या देवी, बीडीसी जाणा इन्द्र ठाकुर, अमर ठाकुर, टिकम राम स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।