राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार टटोह में शिक्षा संवाद का किया गया आयोजन
बिलासपुर। शिक्षा संवाद अध्यापकों अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच कड़ी का काम करता है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार टटोह में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया लगभग साठ अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षा स्तर एवं उपलब्धियों को जांचने पाठशाला पहुंचे तथा पठन-पाठन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में अपने बच्चों की भागीदारी का जायजा लिया इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कुलदीप ठाकुर पंचायत प्रधान श्री सुंदर राम, सेवानिवृत्त एसडीओ श्री बाबू राम ठाकुर, पंचायत के सदस्य गण तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। पाठशाला प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को नई शिक्षा नीति, पठन-पाठन में तकनीक का प्रयोग साइबर कानून, नई मूल्यांकन पद्धति तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई । कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई में अभिभावकों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी अध्यापकों ने अभिभावकों का धन्यवाद किया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री राकेश मनकोटिया जी ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अध्यापकों और अभिभावकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है अतः उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह निरंतर पाठशाला आते रहे।और अपने बच्चों की प्रगति के विषय में अध्यापकों से संपर्क बनाए रखें तथा इस दौर में विद्यार्थियों को मानसिक अवसाद से बचाने के लिए उनके साथ समय व्यतीत करें।इस दौरान पूर्व वर्ष में बच्चों की उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई दी।