राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में शिक्षा संवाद
बिलासपुर(विनोद चड्ढा)। आज दिनांक 31 मार्च 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के प्रांगण में प्रधानाचार्य राकेश मनकोटिया जी की अध्यक्षता में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में स्कूलों में शिक्षण कार्य को रोचक बनाने पर चर्चा की गई इसको लेकर अभिभावकों की राय ली गई। इस शैक्षणिक वर्ष का यह तीसरा चरण था इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर उपस्थित रहे तथा इनके साथ लगभग 70 अभिभावकों ने चर्चा की। इसके अलावा कार्यक्रम में सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए माता पिता की भूमिका पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए मूलभूत साक्षरता तथा मूलभूत गणित मैं बच्चों को निपुण बनाने कथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ग्रेडिंग प्रणाली,बच्चों को नशे से बचाने के उपाय बच्चे किस विषय में कमजोर है इस कमी को कैसे दूर किया जा सकता है आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किस तरह के कार्यक्रम चलाए जाएं इस विषय पर भी चर्चा हुई। सीखने के अंतराल की पहचान और खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा विद्यार्थियों की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में भी अभिभावकों से सुझाव लिए गए। लोगों को मोबाइल के उचित उपयोग के बारे में भी जागरूक किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के प्रधानाचार्य राकेश जी ने सभी जागरूक अभिभावकों का बैठक में आने पर आभार जताते हुए आज के दिन के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास और पढ़ाई पर जोर और पाठशाला की बेहतरी के लिए आने वाले समय में क्या कार्य किए जाएं सब विषयों पर बात की तथा कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। आपदा से बचाव के उपाय भी बताए गए इस मौके पर श्रीमती कुसुम चौहान उप प्रधानाचार्य अखिलेश प्रवक्ता अंग्रेजी, पवन कुमार कला स्नातक, श्रीमती नीतू विज्ञान स्नातक ने क्रमश राष्ट्रीय शिक्षा नीति,मोबाइल के उपयोग दुरुपयोग, तथा स्कूल प्रबंधन समिति की भूमिका,नई परीक्षा पद्धति नशाखोरी से बचाव तथा विज्ञान से संबंधित गतिविधियों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय पर चर्चा की। चर्चा में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार,रमेश तथा श्रीमती अंजू देवी, मीरा देवी, अनीता आदि ने भाग लिया तथा सभी ने अपने बच्चों का परिणाम भी जाना। अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं की तैयारी पर भी चर्चा की गई अभिभावकों की भारी उपस्थिति के कारण शिक्षा संवाद का तीसरा चरण पूर्ण रूप से सफल रहा ।