हिमाचल में 3 फरवरी से बिगड़ेगा मौसम; इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

किन्नौर। भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 03 फरवरी, 2022 से 5 फरवरी, 2022 तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तथा निचले क्षेत्रों में हल्के हिमपात व बारिश की संभावना जताई गई है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने सभी जिला वासियों तथा पर्यटकों से मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर आग्रह किया है कि बर्फबारी के दृष्टिगत ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें और यदि अति आवश्यक हो
तभी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर-सरकारी संगंठनों, ट्रैकर्ज व नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केद्रं के दूरभाष नम्बर 85808-19827, 94594-57587, 01786-223155, 51, 52 ,53 ,54 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें।