बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending
हिमाचल : भूकंप से डोली प्रदेश की धरती, चंबा जिले में था केंद्र
शिमला। हिमाचल प्रदेश में फिर धरती डोली है। चंबा जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, चंबा जिले और आसपास के क्षेत्रों में भूंकप रविवार देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर आया। इसका केंद्र चंबा के डलहौजी से 18 किलोमीटर दूर जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही कई स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।