शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
25 को होने वाली ड्राईविंग टैस्ट रद्द

मंडी । एसडीएम व वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि 25 फरवरी, 2022 को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) में होने वाले ड्राईविंग टैस्ट फिलहाल रद्द किए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मंडी ने अवगत कराया है कि ड्राईविंग टैस्ट के लिए अधिकृत मोटर वाहन निरीक्षक अन्य कार्यालय कार्य में व्यस्तता के चलते 25 फरवरी को उपलब्ध नहीं होंगे। इसके दृष्टिगत ड्राईविंग टैस्ट रद्द करने का फैसला लिया गया है।