शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी : ड्राईविंग टैस्ट 5 जुलाई को, पर रहेगा ये बदलाव

मंडी। एसडीएम एवं वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी, मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि सदर उपमंडल के लिए ड्राईविंग टैस्ट 5 जुलाई को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) होंगे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को ड्राईविंग टैस्ट के लिए 29 जून को आवंटित किये गये स्लाट ड्राईविंग टैस्ट के रद्द होने के कारण 5 जुलाई के लिए मान्य रहेंगे तथा अलग तौर पर 5 जुलाई को होने वाले ड्राईविंग टैस्ट के लिए कोई स्लाट आवंटित नहीं किये जायेंगे ।