बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कोठी से रपड़ लिंक रोड का किया भूमि पूजन, सुनी लोगों की समस्याएं
घुमारवीं। आज कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की कोठी पंचायत के शिव मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होने भगवान महादेव व मां पार्वती के चरणों में शीश नवाया तथा लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान कोठी से रपड़ लिंक रोड का भूमि पूजन किया। इस लिंक रोड पर लगभग 12 लाख 40 हज़ार रुपये खर्च होंगे। इससे इलाके के काफी लोगों को लाभ मिलेगा।। इस दौरान शिव मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित किया और लोक कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मंत्री राजेंद्र गर्ग कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को इनका समाधान करने के निर्देश दिए।