तैयारी : डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला अब चलाएगा ये अभियान

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधि और सदस्य धूम्रपान निषेध अभियान चलाएंगे। युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर युवक मंडल 17 मार्च से 19 मार्च तक धूम्रपान निषेध अभियान चलायेगा जिसमें युवाओ तथा बजुर्गों को धूम्रपान से शरीर को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करेगा। 17 मार्च को धूम्रपान निषेध अभियान का पोस्टर लांच किया जायेगा। 18 मार्च को बैहना जट्टा, डमली, सदर तथा 19 मार्च को औहर तथा हीरापुर पंचायत में लोगों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि एक रिसर्च के मुताबिक भारत में हर 10वां व्यक्ति किसी न किसी रूप में धूम्रपान करता है। धूम्रपान ज्यादा करने से फेफड़ों के कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि धूम्रपान में क्रोमियम, आर्सेनिक, बंजोपाइरींस, निकोटीन, नाइट्रोसामाइंस जैसे तत्व बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। धूम्रपान करने के कारण होने वाले गंभीर रोगों के बारे में बताया जायेगा।नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है, जो कब जीवन में अंधेरा कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इस मौके पर डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार, उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार, हेमलता, पलक, सनेह, अर्चना, करण कौंडल गुरुप्रीत, मनप्रीत, जसप्रीत, सोनू डोगरा, मोहित कौंडल लसंदीप, साहिल, दिव्यांशु, प्रिंस, नितिन भी मौजूद रहे।