डबल इंजन सरकार कर रही युवाओं से खिलवाड़ : बम्बर ठाकुर
कुठेड़ा। आज घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत में कुठेड़ा बाजार से कुठेड़ा स्कूल तक पूर्व में सदर विधायक रहे बंबर ठाकुर ओर सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने तानाशाही सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कैंडल जलूस निकाल कर ओर भाजपा बिरोधी नारे लगा कर पूरे बाजार में गर्मजोशी से भाजपा की केन्द्र सरकार का विरोध किया।
इस दौरान पूर्व बिधायक बम्बर ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की युवा विरोधी अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. देश में इस योजना से फैले आक्रोश में 66 युवाओं की मौत होना सरकार के लिए कोई अच्छे संकेत नहीं हैं. इससे पहले की नुकसान ज्यादा हो सरकार को इस योजना पर अंकुश लगाकर वापिस ले लेना चाहिए।सरकार यदि इस योजना को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश कांग्रेस खंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक हर प्लेटफार्म पर इसका विरोध करेगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी. बंबर ठाकुर ने कहा कि यह शर्म की बात है कि पूरे देश के युवा इस अग्निपथ योजना का सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं और भाजपाई इस योजनाओं को युवाओं के भविष्य को लेकर स्वर्णिम अवसर बता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चार साल नौकरी करने के बाद युवा क्या चाय बेचेंगे या फिर पकौड़े तलेंगे. इस युवा विरोधी योजना का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। बंबर ठाकुर ने कहा कि अहंकार में डूबी यह सरकार इतनी तानाशाह हो चुकी है कि यदि कोई सरकार से प्रश्न भी करता है तो उसके पीछे भी सरकार ईडी लगा देती है ताकि जनता वास्तविक मसले से भटक जाए.