सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

जिला में 21 नवंबर को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की खुराक : सीएमओ

ऊना। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल कि अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन किया गया।




बैठक में सीएमओ डाॅ मंजू बहल ने बताया कि 21 नवम्बर को 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को किसी कारणवश अल्बेंडाजोल की खुराक से वंचित रहे बच्चों के लिए 25 नवम्बर को मॉप अप राउंड के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान के तहत 12 दिसम्बर तक 6 माह से 10 वर्ष के बच्चों की अनीमिया स्क्रीनिंग की जाएगी एवं अनीमिया से ग्रसित बच्चों को आयरन की दवाई मुफ्त दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सघन दस्त नीमोनिया नियंत्रण पखवाडा 14 से 28 नवम्बर 2022 तक मनाया जाएगा जिसमें आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर 5 वर्ष तक कि आयु वर्ग के बच्चों को ओआरएस व जिंक की गोलियां मुफ्त दी जाएँगी। डॉ मंजू बहल ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि स्कूलों में बच्चों को हैण्ड वाशिंग व ओआरएस घोल की विधि के बारे में जागरूक किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक 6 माह के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए। पेट में कीड़े होने के कारण जो उर्जा खानपान से व्यक्ति को मिलनी चाहिए वह उसे पूरी तरह से प्राप्त नहीं हो पाती तथा व्यक्ति को अनीमिया का शिकार होकर कई बिमारियों की चपेट में जल्द आने की सम्भावना बनी रहती है।




इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिधू, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा कालिया, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, जिला समन्वयक पोषण अभियान मंजूर अहमद खान, डॉ निधि रतन सहित अन्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button