video : बाघों के बीच अकेला बैठा था डॉगी, फिर हुआ कुछ ऐसा
जंगल का नाम सुनते ही लोगों के मन में तुरंत एक खतरनाक जानवर की तस्वीर सामने आ आती है जिनके सामने हर किसी की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। अगर देखा जाए तो जंगल में कई खतरनाक जानवर रहते हैं। लेकिन यहां बाघ का कुछ अलग ही दबदबा होता है। यही कारण ज्यादातर जानवर इनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। हालांकि, कई बार हम कुछ ऐसी चीजों को देख लेते हैं जिस पर यकिन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
View this post on Instagram
इन दिनों सोशल मीडिया पर बाघ और डॉगी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में पांच बाघ एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इन्हीं के बीच एक डॉगी भी दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही सोच रहे होंगे कि डॉगी तो गया काम से। लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ होता नहीं है। एक बाघ, डॉगी के पास जाता है और उसे सूंघने लगता है और उसे हिला-डुला के देखता है। वहीं दो बाघ चट्टान के उपर बैठे हुए हैं। उसके बाद एक और बाघ, डॉगी के पास जाता है और उसे सूंघकर देखता है। इसी दौरान वहां दो बाघ और आ जाते हैं। इसके बाद डॉगी उन पांच बाघों के बीच अकेला हो जाता है। हालांकि इसके बाद क्या होता है ये वीडियो में नहीं दिखाया गया है।