अपराध/हादसेदेश-दुनिया
Video : दिव्यांग युवक को डंडों से पीटा, स्कूटर तोड़ा

नई दिल्ली। एक दंपति ने अपने दिव्यांग रिश्तेदार की डंडों से जमकर पिटाई कर डाली. और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। मामला जेवर क्षेत्र का है जहां एक दंपति ने अपने ही रिश्तेदार को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया। वीडियो 27 मार्च का बताया जा रहा है। इसमें दिव्यांग युवक की उसके ही रिश्तेदारों ने पिटाई कर डाली।
नफरत के इस दौर में हम किस मुकाम पर आकर खड़े हो गए है, इस पर पुनः चिंतन की जरूरत है..
ये तस्वीरें इंसानियत को शर्मसार करने वाली है.. pic.twitter.com/jcP5NH1xHk
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 29, 2022