कुल्लू में ढालपुर मैदान में 15 अप्रैल को मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस
कुल्लू। हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 15 अप्रैल, 2021 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य ध्वजारोहण करेंगे। समारोह के आयोजन को लेकर आज उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई।डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि समारोह के आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकोल व प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि पुलिस, होमगार्ड, आईटीबीपी, एनसीसी द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके उपरांत वह उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समारोह की तैयारियों को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी।अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.के. पराशर, एसडीएम अमित गुलेरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।