कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

जिला स्तरीय साईकल रैली तथा माउंटेन बाईकिंग प्रतियोगिताएं 21 नवम्बर को

कुल्लू । जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ती वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 21 नवम्बर, 2021 को विभिन्न आयु वर्ग के लड़के तथा लड़कियों की जिला स्तरीय साईकल रैली तथा माउंटेन बाईकिंग प्रतियोगिता का ढालपुर में आयोजन किया जाएगा। जिला माउंटेन बाईकिंग प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम, 16 से 23 वर्ष तक आयु वर्ग तथा 23 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लड़के तथा लड़कियां भाग ले सकते हैं। इसके लिए रूट कुल्लू ढालपुर, अखाड़ा, रामशिला, भेखली मोड़ से ब्यास्र शिरढ़ व रायसन तक होगा। इसकी दूरी लभग 42 किलोमीटर रहेगी। यह प्रतियोगिता 21 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे ढालपुर मैदान से शुरू होगी तथा इसके लिए एंड प्वाईट रायसन होगा। हर वर्ग के लिए 6 व इससे अधिक प्रतिभागी होने पर ही प्रतियोगिता करवाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तरीय साईकल रैली भी 21 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे ढालपुर से शुरू होगी। इसके लिए रूट ढालपुर, अखाड़ा, रामशिला रहेगा व वापसी भी इसी मार्ग से होगी। यह दूरी लगभग 8 किलोमीटर होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय साईकल रैली में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग, 16 से 23 वर्ष तक आयु वर्ग तथा 23 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लड़के तथा लड़कियां भाग ले सकते हैं। साईकल रैली अप्रतियोगितात्मक होगी।


उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 19 नवम्बर, 2021 सायं 7 बजे तक किया जा सकता है। ऑफलाईन पंजीकरण प्रपत्र के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में संपर्क करें तथा प्रपत्र भरकर 18 नवम्बर, 2021 सायं 5 बजे तक कुल्लू स्थित उनकेे कार्यालय में जमा करवाकर जिला स्तरीय साईकल रैली तथा माउंटेन बाईकिंग में प्रतिभागिता हेतु बिब नम्बर प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को नक्द पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारर के लिए दूरभाष नम्बर 01902-224702, 94598-85454 तथा 94180-50080 पर संपर्क किया जा सकता है।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button