जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 व 14 मई को, पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख 10 मई
हमीरपुर। हमीरपुर जिला एथलेटिक एसोसिएशन की वार्षिक प्रतियोगिता 13 व 14 मई को डिग्री कॉलेज हमीरपुर के खेल मैदान में होगी । जिला एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव संदीप डडवाल ने पत्रकारों को जानकारी दी कि एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष पंकज भारतीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें दो दिवसीय प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया ।
उन्होंने बताया 13 मई को लड़के और लड़कियों के अंडर 14, 16, 18, 20 और पुरुष व महिला वर्ग की ओपन कैटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 मई को देश की भावी पीढ़ी को तैयार करने के क्रम में अंडर 8, 10 और 12 इस श्रेणी में बाल खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
13 मई को होने वाली ,दौड़ो में 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1000 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर की दौड़ अलग-अलग श्रेणी में आयोजित होंगी। इसके अतिरिक्त श्रेणी विशेष में मिक्स रिले का भी आयोजन किया जाएगा।
अंडर 8 से 12 समूह में 20 मीटर, 30 मीटर, 40 मीटर, 60 मीटर, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख 10 मई होगी, पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन होगा और इसका रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/Uh7pLP9AqyUMATnu7 है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स के वरिष्ठ कोच भूपेंद्र सिंह, कोच केहर सिंह पटियाल, सूरज ठाकुर, परशुराम अवॉर्डी और प्रदेश चयन समिति की संयोजक पुष्पा ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, विजय अतुल, जिला कोषाध्यक्ष विजय राणा, संयुक्त सचिव कल्पना कुमारी, अनिल शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य सुनील धीमान, रोहित चौहान, लकी ठाकुर, आशीष शर्मा, अरुणा शर्मा, नेहा कुमारी और रिशु ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। डडवाल ने जिला के खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार नशा मुक्त हमीरपुर थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।