बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया मॉक ड्रिल, भूकंप से बचाव का किया अभ्यास

बिलासपुर। बिलासपुर मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग कार्यालय भवन और पूर्णिमा मॉल में एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन ने मिलकर भूकंप आपदा पर आधारित संयुक्त अभ्यास किया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस पूर्वाभ्यास में एस0डी0एम0 सदर अभिषेक गर्ग ने सभी हित धारकों के साथ मिलकर भाग लिया।



सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय से हूटर सायरन बजाकर भूकंप के आने का संकेत दिया गया जिसके बाद होमगार्ड व एनडीआरएफ की टीम ने इंस्पेक्टर शेखर के नेतृत्व में तुरन्त पूर्णिमा मॉल और लोक निर्माण कार्यालय के भवन में पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। एनडीआरएफ की टीम को बिल्डिंग के ऊपरी हिस्सों में लोगों के फंसे होने की जानकारी दी गई जिस पर एनडीआरएफ की टीम ने रोप रेस्क्यू टीम के बचाव कर्ता रोप तकनीकों का इस्तेमाल कर बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया।



एसडीएम अभिषेक गर्ग ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी को आपदा की स्थिति में अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया और भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा के समय जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए जागरूक रहने के बारे में अपील की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस पूरे अभ्यास में भाग लिया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button