
इंटरनेट की दुनिया में ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने पर तमाम लोगों के डांस वीडियो मिल जाएंगे। लेकिन एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है। इस वीडियो को YouTube पर DiamondkillerX नाम के चैनल से पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 4 लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
कॉमेंट सेक्शन में आपको शानदार, बेहतरीन और सुपर जैसे शब्द मिलेंगे, जो इस बात का सबूत हैं कि पब्लिक को यह डांस कितना जबरदस्त लगा है। बता दें, ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाना अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया है। यह गीत ‘मोहरा’ फिल्म का है, जो वर्ष 1994 में रिलीज हुई थी