कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Himachal Weather : हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी से बहुत बारिश

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस प्रकार का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में आने वाले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इसको लेकर सावधान रहने की सलाह दी है। बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि नदी-नालों के जलस्तर में बहुत अधिक बढ़ोतरी होने की आशंका है, ऐसे में नदियों के किनारे न जाएं। भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहें।