कर्मचारी
धर्म सिंह ठाकुर निदेशक सिविल एचपीपीसीएल के पद से सेवानिवृत
शिमला। धर्म सिंह ठाकुर, निदेशक सिविल, हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड लगभग 39 वर्षों की सेवा के उपरान्त आज सेवानिवृत हो गये। उनका कार्यकाल बतौर निदेशक सिविल लगभग 3 वर्ष का रहा। उनके कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की 111 मेगावॉट की सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना और 5 मेगावॉट की बेरा डोल सौर परियोजना क्रियान्वित की गईं। उन्हाेंने नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना, कोल डैम परियोजना, भावा जल विद्युत परियोजना में कार्य किया । इसके अलावा उन्हाेंने भूटान में फूनासांगचू-1 एवं 2 जल विद्युत परियोजना में लगभग 8 वर्षोें तक कार्य किया। इससे पहले वह महाप्रबंधक, सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना के पद पर कार्यरत थे।