राजनीति
विश्वास, सम्मान व आशीर्वाद के लिए पूरे हिमाचल का आभार : अनुराग ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण के शोघी में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली का जोरदार स्वागत शहरी विकास मंत्री मंत्री सुरेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष रवि मेहता एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का स्वागत किया।
उन्होंने शिमला ग्रामीण मंडल की ओर से माँ तारा का चित्र भी भेंट किया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल “मोदी सरकार के नए मंत्री परिषद में पिछड़े वर्गों की अब तक की सर्वोच्च संख्या है – 27 ओबीसी (35%), 12 एससी (15%), 8 एसटी (10%) – और 11 महिलाओं को मंत्री पद दिया गया है। इसके अलावा भारत के इतिहास में आज तक कि सबसे युवा मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यकों से 5 मंत्री एवं 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व है, जिसमें 5 मंत्री असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा से हैं। मंत्रियों में 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर और 7 सिविल सेवक हैं, जबकि 7 नए मंत्रियों के पास पीएचडी, 3 के पास एमबीए की डिग्री और 68 स्नातक हैं।”
विपक्ष की नकारात्मक सोच पर कटाक्ष करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी संसद में नए मंत्री परिषद का परिचय कराना चाहते थे और देश को बताना चाहते थे कि समाज के विभिन्न वर्गों और देश के कोने कोने से नए मंत्री बनाए गए हैं, तब विपक्ष ने उन्हें वह परिचय नहीं कराने दिया। कांग्रेस को यह हज़म नहीं हुआ कि देश की जनता ने एक बार नहीं दो दो बार पूर्ण बहुमत के साथ मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री चुना है। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है हल्ला करके संसद को ना चलने देना। सड़क से संसद तक अराजकता,अराजकता और सिर्फ़ अराजकता ही विपक्ष का एकमात्र एजेंडा है। ना जनता का हित ,ना टैक्सपेयर के पैसे की कद्र और ना ही संवैधानिक मूल्यों की गरिमा की फ़िक्र इन्हें कभी रही है।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया और यह विज़न दिया कि जब हमारी स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होंगे तब भारत विश्व की महान शक्ति बन जाएगा।