फिर शर्मसार हुई देवभूमि, 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म
ऊना। देवभूमि हिमाचल में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। ज़िला ऊना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक गांव में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके 22 वर्षीय पड़ोसी ने दुष्कर्म कर दिया। जानकारी के अनुसार पीड़िता के घर पर कोई नही था उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी ,इस बात की जानकारी आरोपित को चल गई।मौके का फायदा उठा कर आरोपित ने पीड़िता को बहला फुसला के अपने घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता की मां जब घर पर लौटी तो पीड़िता दर्द के मारे करहा रही थी तो उसकी मां ने कारण पूछा पीड़ित ने सारा मामला अपनी मां को बताया।
पीड़िता के साथ जो हुआ उसको सुनकर पीड़िता की मां के होश उड़ गए। मां ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। ऊना महिला थाना द्वारा तुरंत मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है । एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है ।