शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
देवभूमि फिर शर्मसारः हिमाचल में शादी का झांसा देकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
मंडी। देवभूमि हिमाचल प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुई है। मामला प्रदेश के मंडी जिले स्थित सुंदरनगर उपमंडल का बताया जा रहा है। जहां तीन आरोपियों द्वारा 16 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपियों की शिकायत पीड़िता व उसके घरवालों ने पुलिस थाना सुंदरनगर में की है। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मामले में आरोपित युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर बयान दर्ज करवाया जा रहा है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।