बादल फटने से फिर तबाही, आधी रात को जोरदार बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। शुक्रवार की रात भी पहाड़ों पर हुई तेज बारिश से भारत-नेपाल सीमा पर तबाही मच गई है। रात्रि लगभग एक बजे के आसपास नेपाल के लास्कु के पास बादल फटने से लास्कु नाले ने विकराल रूप ले लिया। इससे पिथौरागढ़ और नेपाल में भारी तबाही मची। 50 से ज्यादा मकान जलमग्न हो गए। नाले के साथ आए मलबे से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हो गया। खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से खोतिला के नदी किनारे स्थित व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए। व्यासनगर के ग्रामीणों में मल्ला खोतिला की तरफ दौड़ लगा दी। एक महिला जान बचाने को मकान की छत पर चली गई, जिसे लापता माना जा रहा था।
काली नदी किनारे धारचूला नगर पालिका की गौशाला ध्वस्त हो पांच गायें बह गईं। तटबन्ध बह गए। खोतिला में पुल बह गया। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ, पुलिस राहत कार्य मे जुटे है। हैलीकॉप्टर से राहत सामग्री खोतिला पहुचाई जा रही है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है।
आगामी एक सप्ताह तक अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। वहीं, देहरादून सहित कई जिलों में पांच दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट है। साथ ही आगामी कुछ दिन तक बढ़ते तापमान और गर्मी से भी कुछ राहत मिलने की संभावना है। इस बीच पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे भीरी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गू गाड़ के बीच अवरुद्ध है।
पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण तीर्थ यात्रियों के वाहन यहां फंसे हैं। उधर, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग मलघाट के पास मलबा आने से बंद है। इस कारण आदि कैलास यात्रा के तीन दल रास्ते में ही फंस गए। तीनों दलों को अलग-अलग पड़ावों में सुरक्षित रोका गया है। वहीं, आदि कैलास के दर्शन कर वापस लौट रहा 19वां दल बूंदी में फंसा है। दल को बूंदी आवास गृह में ठहराया गया है। दल में 24 लोग शामिल हैं।
देहरादून में शुक्रवार की आधी रात के बाद से शुरू हुई बारिश शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक जारी रही। दिन चढ़ने के साथ ही आसमान से बादल छंट गए और धूप खिल गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। आज 10 सितंबर को देहरादून, चंपावत, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 11 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 11 सितंबर को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, 12 सितंबर को बागेश्वर, देहरादून, चंपावत, 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश यलो अलर्ट है। 14 सितंबर को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है।