मंडीः फोरलेन निर्माण के दौरान पिलर से गिरा युवक;दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया
मंडी। जिला मंडी में सुंदरनगर उपमंडल के डैहर में फोरलेन निर्माण के दौरान एक मजदूर के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसें में 36 वर्षीययुवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा सोमवार देर शाम पेश आया। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान देशराज (36) पुत्र बाबूराम गांव बुगलाहन डाकघर मल्यावर, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। वहीं, इस घटना के युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। शव को भी उठाने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया। सुंदरनगर प्रशासन और निर्माण कंपनी को मौके पर आने की मांग उठाई। करीब चार घंटे तक शव को नहीं उठाने दिया। परिजन मृतक के परिवार के आश्रित चार लोगों (माता-पिता, पत्नी व दो छोटे बच्चों) के भविष्य को लेकर कंपनी से लिखित दस्तावेज देने पर अड़े रहे। वहीं परिजनों की सहमति के बाद पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव सौंपा गया। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कंपनी से हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।