कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
मौसम : हिमाचल में चलेगी आंधी आएगी बारिश, अलर्ट जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सोमवार तक सक्रिय रहेगा। प्रदेश में आज व कल भी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में 30 मई तक रहने का अनुमान है। 29 मई को लाहुल स्पीति, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर को छोड़ बाकी आठ जिलों में आंधी चलने व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 व 30 को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।