शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
स्वर्ण आयोग के गठन के लिए मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमण्डल
शिमला। देव भूमि क्षत्रिय सभा व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिला। देव भूमि क्षत्रिय सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में स्वर्ण आयोग गठित करने का आग्रह किया ताकि सामान्य श्रेणी के लोगों को अपने मुद्दे उठाने के लिए एक मंच उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। प्रतिनिधिमण्डल में रूमित ठाकुर, मदन ठाकुर, जितेन्द्र राजपूत और अन्य नेता शामिल थे।