देश-दुनिया
Trending

अजब : जहरीले सांप को च्विंगम के जैसे चबा गया हिरण, देखिये हैरान कर देने वाला Video

हिरण वाइल्ड लाइफ का वो जानवर है, जो अपने मासूम चेहरे और प्‍यारी आंखों से हर किसी का मन मोह लेता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, हिरण के इस हैरान करने वाले वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा सोशल ने शेयर किया है। सुशांत आए दिन ऐसे ही अद्भुत वन्यजीवों के वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार का वीडियो बहुत ही अनोखा वीडियो है।



अनोखा वीडियो इसलिए है क्‍यों‍कि इस वीडियो में जंगल में खड़ा हुआ हिरण सांप को खाते हुए नजर आ रहा है। शांति से एकांत में खड़ा हिरन जहरीले सांप को ऐसे चबा-चबा कर खा रहा है, मानो वो कोई सांप नहीं बल्कि च्विंगम हो। घास फूंस खाने वाले हिरण चबाकर खा गया पूरा सांप वीडियो देखकर लोग हैरान इसलिए है क्‍योंकि हिरण जंगल का वो जानवर है जो शाकाहारी माना जाता है और हमेशा हरा चारा यानी घास-फूंस, हरी पत्तियां खाते हुए नजर आता है।


राहगीर ने शूट किया है ये अनोखा वीडियो इस अनोखे और अचंभित कर देने वाले वीडियो को जंगल में कार में सवार एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद किया है।


वीडियो में कैमरे से इस नजारे को शूट कर रहे शख्‍स की आवाज भी आ रही है, जिसमें वो हिरन के सांप खाने पर हैरानी जता रहा है। वीडियो में एक हिरण को जंगल में सड़क के किनारे खड़े होकर सांप को चबाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को बैकग्राउंड में हैरानी से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या वह सांप खा रहा है। आईएफएस अधिकारी ने लिखा ये कैप्‍शन आईएफएस अधिकारी ने वीडियो शेयर करके कैप्‍शन में लिखा है प्रकृति हमें प्रकृति को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर रहे हैं। हां, शाकाहारी जानवर कई बार सांपों को खा जाते हैं।



इस वीडियो को Science Girl पेज पर शेयर किया गया था जिसमें हिरण के ऐसा करने को असामान्य व्यवहार बताया था। इसमें लिखा गया था हिरण शाकाहारी होते हैं और उनके रूमेन के कारण जुगाली करने वालों के रूप में वर्गीकृत होते हैं, जो उन्हें सेल्युलोज जैसे कठिन पौधे पदार्थ को पचाने में मदद करता है, लेकिन अगर उनके लिए भोजन दुर्लभ है या उनमें कैल्शियम और फास्फोरस जैसे खनिजों की कमी है, तो वे मांस खा सकते हैं, इस सांप को देखें ये भी वो ही कर रहा है। मांस खाकर इस कमी को करते हैंं दूर हालांकि नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार भी हिरण मांस खाते हैं क्योंकि उनमें फास्फोरस, नमक और कैल्शियम जैसे खनिजों की कमी होती है, खासकर सर्दियों के महीनों में जब हरियाली कम होती है और हिरण को पौधे खाने कम मिलते हैं।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button