बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
दीपेंद्र सिंह कुशवाहा हमीरपुर और भोरंज के पर्यवेक्षक

हमीरपुर । विधानसभा आम चुनाव के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को हमीरपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज और 38-हमीरपुर का सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि भोरंज और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाहा एनआईटी के विश्राम गृह के सैट नंबर-3 में ठहरेंगे। उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत के लिए सामान्य पर्यवेक्षक से एनआईटी के विश्राम गृह के सैट नंबर-3 में या उनके मोबाइल नंबर 70184-75281 पर संपर्क किया जा सकता है।