एचआरटीसी : अब निर्णायक संघर्ष का ऐलान
चामुंडा। प्रदेश एचआरटीसी समस्या समाधान मंच 24 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर क्रमिक भूख-हड़ताल पर बैठेगा। मंच की बैठक प्रदेश संयोजक अशोक पुरोहित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एचआरटीसी के 8000 पेंशनरों की समस्याओं को लेकर गहन चिंतन किया गया। बैठक में मंच द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर सरकार एवं निगम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। संयोजक अशोक पुरोहित ने कहा कि मंच द्वारा नौ सूत्री मांग पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार का उत्तर भ्रमित व गुमराह करने वाला है।
एचआरटीसी पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखते हुए के निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया गया। परिवहन निगम के मुख्य कार्यालय के परिसर में 24 फरवरी से क्रमिक भूख-हड़ताल से शुरू होकर विधानसभा परिसर में धरना रैली आमरण-अनशन आदि करने का निर्णय लिया है। इस संघर्ष में शामिल होने वाले पेंशनरों का कहना है कि जब तक निगम पेंशनरों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक संघर्ष जारी रहेगा । इस बैठक में प्रदेश के शामिल हुए प्रमुख पदाधिकारी होशियार सिंह, गुलाब सिंह, तारा चंद, देवराज, महामंत्री राम गोपाल शर्मा, संजय चड्डा, मोहन लाल, कुलतार राणा शिवराम, मोती लाल आदि शामिल हुए।