Video : डिपो से मिलने वाली दाल के पैकेट में मिला मरा चूहा, हड़कंप
शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को डिपो से कम न्यूनतम दर पर दालें, चीनी, आटा, तेल आदि दिया जाता है। हालांकि अभी तक राशन डिपो से मिलने वाली दालों को लेकर कोई शिकायत नहीं आई लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसे देखकर हर कोई हैरान है। मामला जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा का है, जहां चना दाल के पैकेट से एक मरा हुआ चूहा मिला है।
इससे न केवल राशन कार्ड उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सूचना मिलते ही फूड इंस्पेक्टर तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से राशन डिपो में दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं। इस बार कुछ ज्यादा ही लापरवाही सामने आई है। चने की दाल के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिला है। @JagranNews @mygovhimachal pic.twitter.com/mDbRTt2bUW
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) January 26, 2022