हमीरपुर में आज 61 लोग और निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 61 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 151 सैंपल लिए गए, जिनमें से 61 पाॅजीटिव निकले।मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 13 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। एनआईटी परिसर, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 अणु, सलासी और गांव भारीं में 3-3 लोग, कृष्णानगर, गांव अणु खुर्द, हरसौर, चत्तर खुर्द, सुजानपुर के वार्ड नंबर-6, पांडवीं और खियाह में 2-2 लोग पाॅजीटिव निकले हैं।
हमीरपुर के हीरानगर, प्रतापनगर, गांव अणु, ख्याह क्षेत्र के गांव लोहारिया, चुनाल, वार्ड नंबर-6, कांगू क्षेत्र के गांव मलंग, भगोट, बलोह, पैरवीं क्षेत्र के गांव घुमारवीं, लग क्षेत्र के गांव घुमारवीं, हयोड़, संधोल तहसील के गांव खजुरटी, बिलासपुर जिले के गांव संडयार, गौटा, लोहारवीं, खग्गल, संधोल तहसील के गांव कोठुवां, बड़सर उपमंडल के गांव घंसाज, घुमारवीं उपमंडल के गांव लहोट और गांव बढ़ाहीर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा वार्ड नंबर-1 हमीरपुर में एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।