
कुल्लू। उपायुक्त तोरुल रवीश ने मंगलवार को सेना, अर्धसैनिक बल तथा सीमा सड़क संगठन से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर समन्वय कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कमांडर स्टेशन पलचान में निजी भूमि के अधिग्रहण संबंधी मामले में अधिग्रहण के लिए दिए जाने वाले मुआवजा राशि को जारी करने के लिए कहा तथा बताया कि भूमि कि म्यूटेशन सीमा सड़क संगठन के नाम करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने फॉरेस्ट राइट सर्टिफिकेट जारी कर लंबित पड़े एफसी मामलों का शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा।
उन्होंने 38 बीरटीएफ को आगामी पर्यटन सीजन के दौरान सड़क के रखरखाव तथा समन्वय के साथ कार्य करने के संबंध में कहा कि रोहतांग से मढ़ी की ओर सड़क की रखरखाव के लिए कार्य करने के समय अवधि को इस प्रकार से निश्चित किया जाए ताकि आवाजाही के साथ-साथ सड़क रखरखाव का कार्य भी निर्बाध रूप से पूर्ण किया जा सके। इसके साथ-साथ हिमपात के पश्चात बर्फ हटाने का कार्य को लेकर भी यह निर्देश दिए गए कि एक तरफ ट्रैफिक मार्ग को बहाल करने के पश्चात ही बाकी यातायात को चलाया जाए।
उपायुक्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण के मामलों पर नजर रखी जाए तथा उपमंडल अधिकारी इस संबंध में निशानदेही की रिपोर्ट भी जल्द प्रस्तुत करें ताकि वन विभाग इसके अनुसार चालान प्रस्तुत कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज कर सकें।
नदी के तटीकरण को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि खनन विभाग द्वारा भूगर्भ विज्ञानी अथवा भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के माध्यम से पहचान के क्षेत्र में नदी तट का सर्वेक्षण करने तथा इसके पश्चात राज्य आपदा प्रबंधन अभिकरण को भी इस संदर्भ में पत्राचार कर सूचित करें।
उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सोलंग तथा पलचान, कोठी की तरफ जाने वाले सड़कों पर पार्किंग क्षेत्र चिह्नित करने के लिए भी कहा।
बैठक में जानकारी दी गई की इन सड़कों पर लगभग 400 वाहनों के लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग के क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं तथा कोलांग -कोठी के बीच भी पार्किंग क्षेत्र बनेंगे तथा चौड़ीकरण के बाद उनको अधिसूचित किया जाएगा।
उपायुक्त ने सोलंग तथा अटल टनल रोहतांग सड़क के बीच में सभी ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त करने के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए तथा अटल टनल रोहतांग परियोजना के लिए सभी पांच डंपिंग साइट साइट के वापस हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सर्दियों के मौसम के लिए विभिन्न जगहों पर मशीनरी तैनात करके रखी जाएगी तथा रोहतांग सड़क पर भी तीन जगह पर मशीनरी के साथ-साथ यूरिया एवं नमक का पर्याप्त भंडार भी तैयार रखा जाएगा ताकि यातायात को बहाल करने में आसानी रहे। उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन से सोलंग कि और बन रहे कैफेटेरिया के लिए आवश्यक वन एवं पर्यटन विभाग की स्वीकृतियों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। बैठक में बैठक में सीमा सड़क संगठन, आईटीबीपी सहित , वन, पर्यटन व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।