हमीरपुर में विशेष ग्राम सभाओं की तिथियां निर्धारित, देखें ब्यौरा
हमीरपुर । 15वें वित्त आयोग के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना 2022-23 तैयार की जाएगी। इस योजना हेतु शैल्फ बनाने के लिए हर पंचायत में ग्राम सभा की विशेष बैठक होगी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने इस विशेष ग्राम सभा हेतु जिला के सभी विकास खंडों की पंचायतों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम सभा में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी जिलावासियों सेे विशेष ग्राम सभा में भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए शैल्फ बनवाने की अपील की है।
विशेष ग्राम सभा की तिथियों का ब्यौरा देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 11 अक्तूबर को ग्राम पंचायत बनाल, अमरोह, अघार, अम्मण, बल्ह बिहाल और अमलैहड़ की ग्राम सभा होगी। इसी प्रकार 12 अक्तूबर को बैरी, अणु, अमरोह, बधाणी, बल्याह और बदारन, 13 को बीड़-बगेहड़ा, बजूरी, बडैहर, बफड़ीं, बणी और बढेड़ा, 14 को चबूतरा, बल्ह, भानवीं, बगवाड़ा, बड़ाग्रां और बलडूहक, 15 को चलोह, बस्सी झनियारा, भकेड़ा, बजड़ोह, बड़सर और बड़ा, 16 को चमियाणा, ब्राहलड़ी, भलवाणी, बजरोल, भैल और बसारल, 17 को दाड़ला, चंगर, भौंखर, बलोह, भकरेड़ी और बटराण, 18 को डेरा, देई का नौण, भोरंज, बराड़ा, बिझड़ी और भेरड़, 19 को धमडिय़ाणा (सुजानपुर खंड), दरोगण पति कोट, भुक्कड़, बारीं, चकमोह और बेला, 20 को जंगल, दड़ूही, धमरोल, भेरड़ा, दलचेहड़ा और भदरोल, 21 को जोल, धनेड़, धीरड़, भटेड़, दांदड़ू और भदरूं, 22 को करोट, फरनोल, गरसाहड़, बोहणी, दंदवीं और भरमोटी खुर्द, 23 को खैरी, जंगलरोपा, हनोह, चंबोह, धबडिय़ाणा (बिझड़ी खंड) और भूंपल, 25 को लंबरी, ख्याह लोहाखरियां, जाहू, चमनेड, धंगोटा और बूणी, 26 को पनोह, कुठेड़ा, झरलोग, चारियां दी धार, गारली और चौड़ू, 27 को पटलांदर, ललीण, कड़ोहता, डाडू, घंगोट कलां और दंगड़ी, 28 को रंगड़, मझोग सुल्तानी, कक्कड़ (भोरंज खंड), दरबयाड़, घोड़ीधबीरी और धनेटा, 29 को री, मति टीहरा, करहा, दाड़ी, ग्यारहग्रां और फस्टे, 30 को सपाहल, नाल्टी, खरवाड़, धलोट, जजरी और गाहली, 31 अक्तूबर को टिहरा, नारा, लगमनवीं, ढनवान, जमली और गलोड़ खास में विशेष ग्राम सभा होगी।
एक नवंबर को डूहक, नेरी, लुददर महादेव, धरोग, ज्योली देवी और गौना, 2 को मनिहाल, रोपा, महल, दिम्मी, झंझियाणी और ग्वाल पत्थर, 8 नवंबर को सासन, मुंडखर, डुग्घा, जौड़े अंब और घलूं, 9 को सेर बलौणी, नंधन, गसोता, कलौहण और गोईस, 10 को टिब्बी, पांडवीं, गवारडू, कलवाल और हड़ेटा, 11 को पपलाह, जंदड़ू, कनोह और हथोल, 12 को पट्टा, कक्कड़ (बमसन खंड), करेर और जलाड़ी, 13 को सधरियाण, काले अंब, कड़साई और जसाई, 14 को साहनवीं, कंजयाण, कठियाणा और झलाण, 15 को ताल, कैहरवीं, क्याराबाग और जोल सप्पड़, 16 को टिक्कर डिढवीं, खनौली, कुलेहड़ा और कलूर, 17 को टिक्कर मिन्हासा, कोट लांगसा, लोहडर और कमलाह, 18 को उखली, लंबलू, महारल और कंडरोला पलासी, 19 को पलपल, नाड़सीं, मक्कड़, और करौर, 20 को नाहलवीं, पंधेड़, मोरसू सुल्तानी और कशमीर, 21 को रौहीं, पंजोत, ननावां और किटपल, 22 को लझियाणी, पटनौण, पाहलू और कोहला, 23 को चौकी कनकरी, पौहंज, पथलियार और कोटला चिल्लियां, 24 को भगेटू, समीरपुर, रैली और लाहड़ कोटलू, 25 को सराहकड़, सकड़ोह और लहड़ा, 26 को स्वाहल, समैला और मैड़, 27 को सिकांदर, समताणा कलां और मालग, 28 को टपरे, सठवीं और मंझेली, 29 को टिक्कर बुहला, सौर और मझियार, 30 को उहल, सोहारी और मण, एक दिसंबर को उटपुर, टिक्कर राजपूतां और मनसाई, 2 को बरोहा, टिप्पर और नौहंगी, 3 को पुरली, उसनाडक़लां और पनयाली, 4 को लग कढियार, दैण और पनसाई, 5 को भरनांग, पटेरा और फाहल, 6 को डबरेड़ा, जनैहण और पुतडिय़ाल, 7 को कोहडरा और रैल, 8 को रंगस, 9 दिसंबर सनाही, 10 सपड़ोह, 11 सरेड़ी, 12 उट्टप, 13 बरधयाड़ और 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत जीहण की विशेष ग्राम सभा होगी।