खतरनाकः सांप को रस्सी बनाकर कूदता दिखा युवक, वीडियो देख कांप जाएगी रुह
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी रूह कांप जाएगी। इस वीडियो में एक युवक सांप को रस्सी बनाकर कूदता नजर आ रहा है। वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। देखकर हो सकता है आपका खून खौल जाए कि कैसे एक शख्स सांप को रस्सी बनाकर कूद सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक एक जिंदा सांप का एक हाथ से मुंह पकड़ता है और दूसरे हाथ से उसकी पूंछ पकड़ता है.। इसके बाद उसे रस्सी बनाकर कूदने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कई बार सांप से रस्सी कूदता है। इस दौरान वह काफी मजे ले-लेकर हंस रहा होता है. कई बार सांप उसके पैरों के नीचे भी आ जाता है.। इससे सांप को चोट लगने की भी संभावना है। इसके बावजूद युवक सांप पर रहम नहीं खाता और उसकी रस्सी कूदता रहता है. कई लोग युवक का वीडियो बना रहे होते हैं और हंसते सुनाई देते हैं। वीडियो मुंबई से सटे पालघर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स युवक पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांप को रस्सी बनाकर कूद रहा युवक सर्पमित्र है। हालांकि उसकी हरकत देखकर उसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कई लोग युवक की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं कई लोग युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लड़के की तलाश की जा रही है।
This is horrible!!! #snake pic.twitter.com/Idcd0611kf
— Diwakar Sharma (@DiwakarSharmaa) December 16, 2021