दर्दनाक : खेल-खेल में बच्चे के गले में फंसा पर्दा, मासूम की मौत

चंबा। तीसा उपमंडल के लेहडुई गांव में खेलते-खेलते दरवाजे का पर्दा गले में फंसने के कारण दम घुटने से 11 वर्षीय लडक़े की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लेहडुई गांव का बच्चा कमरे में खेल रहा था।
इसी दौरान कमरे का पर्दा गले में फंस गया। इससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। इस पर परिजन बेसुध हालत में लेखराज को उठाकर सुरंगानी अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया।
मेडिकल कालेज चंबा में चिकित्सक ने लेखराज को मृत घोषित करार देने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।