बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Bilaspur : बिलासपुर में 11 जनवरी को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बिलासपुर । सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल न0 2 ई0 विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की लाईनों की उचित मुरम्मत हेतू बेहना जटटा, बेरी दरोला, सिरू, कल्लर, तन्यूर तथा उसके लगते स्थानों पर 11 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि शटडाऊन मौसम की स्थिती पर निर्भर करेगा।