घुमारवीं में राजिन्द्र गर्ग ने किया महा अभियान का शुभारम्भ
घुमारवीं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के बचत भवन से जिला स्तरीय कोरोना वैक्सीन महा अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आज जिला के 49 केन्द्रों 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा ताकि कोरोना के खिलाफ और मजबूती से इस जंग को लड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के इस महा अभियान के दौरान जिला के 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 65 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि पूरे देश तथा प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 45 वर्ष आयु वर्ग से उपर के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया। अब इसके साथ-साथ 18 से 44 आयु वर्ग युवाओं के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने की घोषणा की है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ की और आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण अभियान 21 जून से युवाओं के लिए शुरू हो रहा है जिसे 30 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज पूरे हिमाचल प्रदेश में एक साथ लगभग 1 लाख युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवाओं को वैक्सीनेट करने के लिए जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, प्राथमिक अस्पताल, हैल्थ सैंटर और अन्य संस्थाओं जैसे स्कूलों इत्यादि में भी व्यवस्थाएं की गई है ताकि ज्यादा-ज्यादा युवाओं को शीघ्र वैक्सिीनेट किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस कार्य को बाखूबी से निभा रहा है।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इस टीकाकरण अभियान में शामिल होकर अपना टीकाकरण करवाएं व दूसरो को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें ताकि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए, अपने आस-पास को भी सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत भी महामारी से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकोल का पालन करे। सही ढंग से मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें, बार-बार हाथ धोने जैसे दिशा निर्देशों की अनुपालना करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर व आशा कार्यकता से सम्पर्क करें व जांच करवाएं।
वैक्सीनेशन सैंटरों पर वैक्सिन लगवाने के लिए युवाओं में काफी जोश दिखा। युवाओं का कहना था कि कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए स्वयं भी टीका लगवाएं तथा अन्य को भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर प्रकाश दरोच, बीएमओ डाॅ0 अवनीत शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल, सुभाष चंद के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।