अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, ICMR ने चेताया
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण जिस प्रकार से भारत के हर राज्य में फैल रहा है। उसी तरह देश में तीसरी लहर की दस्तक की आशंकाओं ने सरकार सहित पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर ICMR का बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा कि, कोविड की तीसरी लहर अगस्त के अंत में देश में आने की संभावना है और संभावना है कि यह दूसरी लहर की तरह तीव्र नहीं होगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर राष्ट्रव्यापी होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूसरी लहर जितनी ऊंची या उतनी ही तीव्र होगी। उन्होंने कहा कि चार चीजें तीसरी लहर की ओर ले जा सकती हैं। इनमें से पहला उदाहरण है जहां पहली और दूसरी लहर के कारण प्रतिरक्षा प्राप्त हुई है अगर वह नीचे जाती है, तो यह तीसरी लहर को जन्म दे सकती है। दूसरी कारण कोरोना का वेरिएंट हो सकता है, अगर वायरस बाईपास के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर लेता है।
डेल्टा संस्करण से किसी और सार्वजनिक स्वास्थ्य कहर की उम्मीद नहीं- डॉक्टर पांडा
डॉक्टर पांडा ने बताया कि, तीसरा कारण- नया वेरिएंट प्रतिरक्षा को बायपास करने में सक्षम नहीं हो सकता है लेकिन आबादी में तेजी से फैल सकता है। चौथा – अगर राज्यों द्वारा समय से पहले प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं, तो इससे नए सिरे से मामलों में उछाल आ सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें शामिल वेरिएंट डेल्टा प्लस हो सकता है, उन्होंने कहा कि डेल्टा और डेल्टा प्लस दोनों ने देश को भारी पड़ सकता है। मुझे डेल्टा संस्करण से किसी और सार्वजनिक स्वास्थ्य कहर की उम्मीद नहीं है।
ये भी पढ़ेंः-
- हिमाचल में यहां भरे जाएगें फार्मासिस्ट के पद, 23 जुलाई से पहले करें आवेदन
- JOB: हिमाचल में यहां Hero Eco Tech Limited में भरें जाएगें सैकड़ों पद, 23 को है इंटरव्यू
- Video: हिमाचल में भारी बारिश से नदियां उफान पर, अगले 2 दिन भी भारी बारिश
- Rashifal 19 July: भगवान शंकर आज इन राशियों पर बरसाएंगे विशेष कृपा, जानें कैसा रहेगा आपका सोमवार