कोरोना का हाहाकर : 24 घंटे में 4,03,738 नए मरीज, 4092 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटों में भी देश में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में तेजी से उभरता आपका अपना न्यूज पोर्टल हमारा हिमाचल आपसे कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील करता है।
भारत में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर 4 लाख से ज्यादा नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए। यही नहीं, एक दिन में हुई मौतों का आंकड़ा भी 4,000 के पार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं और 4092 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है। आज लगातार दूसरा दिन है जब मौतों का आंकड़ा 4 हजार के पार दर्ज किया गया है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2।22 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है जबकि 2,42,362 लोग अब तक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,86,444 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 1,83,17,404 लोग कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 37,36,648 है। वहीं, संक्रमण दर 21।64 फीसदी पर है।
कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 20,23,532 खुराक दी गई है। वहीं, अब तक कुल 16,94,39,663 डोज दी जा चुकी है। टेस्टिंग पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 18,65,428 टेस्ट किए गए हैं।
भारत में बीते 8 दिनों में आए कोविड केस
भारत में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा पिछले आठ दिनों में आए मामलों से लगाया जा सकता है। आठ मई को 4,01,078, सात मई को 414188, छह मई को 4,12,262, पांच मई को 3,82,315, चार मई को 3,57,229, तीन मई को 3,68,147, दो मई को 3,92,488 और एक मई को 4,01,993 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए।
भारत में कोरोना वायरस की दर कैसी है ?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर पर अगर नजर डालें तो फिलहाल देश में सक्रिय केस(Active Case) की दर 16।76% है। इ़समें पिछले कुछ दिनों में तेजी से कमी आ रही है। इसके अलावा देश में कोरोना की रिकवरी दर 82।15% है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा कोरोना की मृत्यु दर जरूर बढ़कर 1।09% हो गई है।
शनिवार को देशभर में 18।65 लाख कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद ([आइसीएमआर)] के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 18,65,428 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 30 करोड़ 22 लाख 75 हजार,471 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।