कोरोना का कहर : 24 घंटे में 4205 की मौत, 348,421 नए संक्रमित
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है। हर दिन मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहा है। ये वायरस अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 348,421 नए कोरोना केस आए और 4205 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,55,338 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। एक दिन मौत की संख्या ये सबसे ज्यादा है। इससे पहले 7 मई को 4187 संक्रमितों की मौत हुई थी।
11 मई तक देशभर में 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 24 लाख 46 हजार 674 टीके लगाए गए। वहीं अबतक करीब 30।75 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 19।83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से ज्यादा है।
मुंबई में लगातार दूसरे दिन दो हजार से कम नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के नए मामलों में कमी जारी है और मंगलवार को इसके संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 51 मरीजों की मौत हो गयी। नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,79,986 हो गयी, वहीं इस महामारी से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,942 हो गयी।
ये भी पढ़ें-
कोरोना विस्फोट : हमीरपुर में 281 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
Video : भाजपा का कांग्रेस पर कोरोनाकाल में राजनीति करने का आरोप
कांग्रेस को जेपी नड्डा का करारा जवाब, पढ़िये सोनिया गांधी को नड्डा की लिखी चिट्ठी