बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में कल 15 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
हमीरपुर। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक लगाने के लिए शुक्रवार 10 सितंबर को जिले भर में 15 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, पीएचसी बसारल, सीएचसी गलोड़, पीएचसी नालटी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र जजरी, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र मट्टनसिद्ध और स्वास्थ्य उपकेंद दड़ूही में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक लगवाने की अपील की है।