बिलासपुर में कल विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, देख लें शेड्यूल
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दड़ोच ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त, को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों का टीकाकरण नागरिक चिकित्साल्य बरठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झडुता, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र थुरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनौल, ऋषिकेश, भेडी, कलोल, कपहाडा, गेहरवीं, मरोतन, बुहड़ उप स्वास्थ्य केन्द्र डहाड, नखलेडा, मलागन, ग्राम पंचायत फटोह में होगा। बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग में होगा। नागरिक चिकित्साल्य मारकंड,
घवाडल, एम्स कोटिपुरा बिलासपुर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, मंडीमनवा, बागीसुंगल, भजुन, सलोआ, भाखड़ा, नम्होल, स्वारघाट, स्वाहन, बैहल ,उप स्वास्थ्य केन्द्र कोठीपुरा, कुड्डी, तरेड, चांदपुर-2, चांदपुर-1, बामटा, निचली भटेड, डाबर, चरणंमोड़, बैरी, लैह्डी, डोला, बौट कसोल, लखनु, एसीसी बरमाणा में होगा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण होगा तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौड़ा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण होगा।